Walking on the Road Ahead…

Standard

They call it

Walking on the road ahead…

Onto the quest of mysterious life;

I have unlocked many treasures.

Each one has its own story,

Each one has its own say.

Some gave me pleasures immense;

Others chased the journey of woods intense.

They all kept me quiet;

Engrossed in tasting the nectar of my choice…

I loved them all, and I thank Thee God;

I heard them as Thy voice…

There were the moments of entice;

You gave me the vision to judge what is sufficed.

Walking on the road ahead…

There were harsh and Rocky paths;

They made me realize, you love me the most.

I struggled through the waves of the seas,

I knew you want me to create new destinies;

Only after travelling through every bit of what we call a LIFE.

Walking on the road ahead…

I cherished the gifts of Gods from the heaven…

I loved being loved, I hated while I cried…

I laughed with my companions; now waiting for the reunions.

I hopped on the grass when I was a kid;

Playing all the games in the evenings amidst…

Walking on the road ahead…

I held few hands;

They showed me the path in between the knotted strands.

Now I yearn for those moments filled with care and pangs.

Lost In relishing them through my eyes,

I found the various novel meanings of living a life.

Can say, it is what we call a real strife.

Walking on the road ahead…

Each day is passing with the speed of light;

I guess this is almost the half way of insight.

Somehow, I have this strange confusion,

I am still amazed…

I haven’t yet discovered what is life.

What is the summary of my existence to thrive?

Am I actually on some special drive?

I am still… onto the quest of mysterious life.

AND I TOO CALL IT…

WALKING ON THE ROAD AHEAD…

कुछ बातें… अंजानी, अनकही!

Standard
  • ज़िन्दगी की यह कहानी, हर रोज़ है दोहराती।

कलाकार वही होते हैं, किरदार बदल जाते हैं।

एक पहलू में हैं पत्थर, दूजे में कोमल पंखुड़ी नज़र आते हैं।

अजब है दोगलापन, गज़ब की अदाकारी,

बे-दिल हैं यह इंसान, बे-सुध है समझदारी।

  • आज बहुत दिनों के बाद एक नयी आवाज़ सुनी,

हर नज़ारे में भी छुपी एक नयी बात कहीं।

नव्य-नवेली सी हर गली में अपना सा लगा,

जैसे किसी परदेस में अपना एक घरोंदा है बसा।

  • “क्यों”

अक्सर दुनिया के चाल-चलन, पहेली से लगते हैं,

हर गली में मनते रीत-रिवाज़, जलेबी से लगते हैं।

मन के हर कोने में ये ‘क्यों’ क्यों हिलोरे लेता है?

ज्ञानियों से पूछा तो जवाब बस टका-सा यही मिला-

दुनिया में यह सब सदियों से ऐसे ही तो होता है!

मैं ऐसी ही थी!

Standard

Life changes… and you’d never know…when?


जबसे होश संभाला मैंने, हर पल को भरपूर जीया।
कितनी खूबसूरत होती है ज़िन्दगी, अपने यारों को बयां किया।
बस एक बार मिलती है… बेपनाह जी लो…
काम अधूरे सारे, इस पल में पूरे कर लो,
दिल की चमक को आँखों में जोश भरने दिया।

उन लम्हों में इस ख़्याल ने भी करवट ली…
जो आज मिल रही हैं खुशियां…
कल सिक्के का दूसरा पहलू भी देखना होगा।
आज में ख़ुद को खो कर मैंने बरसों को रंगीन किया।
उस जीने में भी क्या नशा था…
जिसने सौ जन्मों का सुकून दिया।
हर दिन ऐसे मुस्कुराया जैसे,
सबने मेरे मन की हर ख्वाहिश को बिन कहे ही पूरा किया।

ये सफर

Standard

ज़िन्दगी के बेगाने सफर में,

अनकहे लोग मिलते हैं क्या जाने किस डगर पे?

दिल ढूढ़ता है कुछ ऐसे लोगों का सिरनामा,

जो चले जाते हैं जाने किस सिफ़र में।

ये सिलसिला है सदियों पुराना,

जो हमने भी क्यों ना जाना किसी साथी की झलक में?

उसके धुंधले आकाश में जब हम खोए,

तब यह माना-

जो मिलते हैं बेमाने,

ग़म रह जाते हैं इस ज़हन में।

चंद लम्हों की – एक याद!

Standard

यह दिन बहुत अजीब है…
सोचा बहुत, कुछ समझ ना आया…
सुबह से शाम… सब तो वही है… फिर भी कुछ अजीब है !
मन में एक हलचल है, आँखों में नमी है…
आज के दिन कुछ तो कमी है |

कहने को हैं बातें हज़ार,
कुछ सुनने को है मन यह बेकरार…
आज फिर से कहीं एक दास्ताँ जो ख़त्म हुई है|

चंद लम्हों के छोटे से सफ़र में कई नयी कहानियाँ पढ़ी हैं|
सुनने की थी तलब, लेकिन बस पढ़ी हैं.
इस नन्ही सी कहानी में किरदार भी कई मिले…
कुछ साथी बनके रह गए तो कुछ इस ज़िन्दगी को छू लिए|

माना हैं आदतें बुरी… सुस्त बड़ी… संकोच भरी…
कर भी ना सकी थी अभी इस बात का एहसास,
जो अब हुआ एहसास तो ना कर सकी इज़हार|
वो जानते नहीं, मैं हूँ ज़रा नादान.
कहती नहीं, पर सच है यह…
रोशन कर गया है मुझे उस आसमां का चाँद|

वो कहते हैं, यह जुदाई नहीं…
बस है एक अर्ध-विराम,
शायद उन्हें यह इल्म नहीं…
हाँ, वो यह जानते नहीं,
मेरे दिल ने किये हैं कई इंतज़ार|

गुज़ारे नहीं संग में अब तक चंद पल भी…
बस की हैं दो- चार बातें कल की…
बातें भले हों हलकी, पर की थी पूरे दिल से|
हर इक की यह कहानी, जो मुझको खींचने लगी…
मर मिटा है यह दिल…जाने कौनसे हुनर पे?

वो सब हैं बेखबर तो क्या?
है मुझे इस बात की खबर, है नहीं उनके मन पे मेरा कोई भी असर|
क्या पता कल शायद बचे, उनके दिल में मेरी यादों का सिफर?
छुपा रखा है मैंने यह नेह भरा हाल…
ना जानेगा कोई भी… है मुझे बिछड़ने का इक मलाल|

हूँ अजनबी नहीं मैं, ना दुनिया से बेमुरव्वत,
है सबकी तवज्जो मुझे, है सबसे एहेतराम|

मेरे किसी छोटे अंदाज़ ने कहीं तो किसी दिल को छू लिया होगा…
झूठा ही सही तब भी मुझे है यह ऐतबार…
कुछ बोलती नहीं… याद मगर रखना…
रहोगे तुम मेरी यादों में सराबोर सुबह-शाम…
ढूंढेंगी मेरी नज़र हर पल…
ना हो सकेगा तब भी किसी का मुझे दीदार|
कभी याद रहे तो भूले से करलेना मुझसे बात|
बस रहेगा तुम्हारी बातों का इंतज़ार…
हाँ, बातों का इंतज़ार|

फिर मुड़कर आने की करती हूँ एक ख्वाहिश…
बस पहचान लेना मुझको, है इतनी सी गुज़ारिश…
मिल जायेंगे मेरे जैसे तुमको कई नाम|

“I Love Thee MOON”

Standard

Looking at the dark sky,

I am unable to specify,
where can I find the light to Fly?
Then I held my eye,
that round bright astonishing SPY.

Aah! That’s the MOON possessing Night.
Oh! That is the real might,
which makes my spirit full of special delight,
which gives my heart, lot of comfort and plight.

What can I say about that Mystic Proud?
When my eyes touch that, which is not on the ground,
my excitement gathers no bounds.

I got a daze to stare aloud,
but I put a haze when it plays a Game behind a Cloud.

It’s giving me a call to sit Together,
for the sharing of long talks about the weather.
But, when I heard that call, the tears came rolling out,
which were told to begone.

When I asked the reason on my own, I got to know…
Someone, of this Universe is calling me when no one else…
It gives me pain, it heals my pain.
There is someone who needs my way, when no one else…
It gives me pain, it heals my pain.

To show my gratitude, I traveled to moon, I sat there, I talked there…
I met It, I felt It,
I thanked It by saying-
I Love Thee Moon.

It embraced me with lots of mystic warmth & care.
I LOVE THEE MOON.

एक पैग़ाम आया है!!

Standard

एक बार फिरसे मुझे नयी फिज़ाओं ने बुलाया है ,

हवाओं के रास्ते से एक नया पैग़ाम कहीं दूर देश से आया है …
थम जाऊं, या उड़ जाऊं?
इसी एक सवाल ने मेरे मन में घर बनाया है
एक नयी खुशबू का एहसास ज़हन में तैरने लगा,
बातें भी जैसे जुबां पर आकर सिमटने लगीं।
जो कहना है, उस बात का हर शब्द, मोती बनकर आखों में समाया है।
महसूस हो रहा है, एक अनजान सफ़र ने मुझे फिर से मुसाफिर बनाया है।
एक कोरे पन्ने पर मेरे ख्यालों के रंग भरने का यकीन दिलाया है …
किसी नयी ज़मीन की ठंडी तासीर की मुझे ललक है …
उस ज़मीन के हर अंदाज़ को छू लेना अब नया फलक है …
इस इंतज़ार का थमना अब बस चंद क़दमों की दूरी तलक है …
हाँ, एक बार फिर से मुझे नयी फिजाओं ने बुलाया है …
जाने कौन दूर देश से मेरे लिए फिर से ये पैग़ाम आया है!

जिंदगी- बाक़ि है …

Standard

जिंदगी की एक तलाश अब भी बाक़ि है …
मेरे घर के कबाड़ से चिरागों की पोटली मिलनी अब भी बाक़ि है।
उस रौशन क्षितिज को देख पाने की तलब अब भी बाकि है।
चल! अब तो कदमों में कांटों की दूब(घास) सिमटने दे,
उस रक्त के निशां हर इक दिल में समाना अब भी बाक़ि है।
थम जाने का वक़्त नहीं अभी,
कुछ अंजाने रास्तों ने मुझे बुलाया है,
नई कहानियाँ बुनना अब भी बाक़ि है।
जिंदगी की एक तलाश अब भी बाक़ि है॥

You Are the Master of Life

Standard

20121214-135934.jpgAim to be the Master of Life.

Heaven never waits; let’s take this today, before it’s gone like yesterday

Every generation got the grief, as we all;
But the Master is he who doesn’t feel perplexed at all.
One, who understands this noble fact, will find the way and act. -5

Do the sorrows lessen by shedding tears?
Steal away delicately, from the treasure of destiny,
all the worthwhile moments of cheer.
No matter what the atmosphere!
The master is he who doesn’t feel disheartened in any sphere. -10

Be alert; be cautious; stop procrastination.
Move forward; make motivation our destination.
Yearn to perform our duties and keep our promises.
Act right now to raise high, soon too soon,
To fulfill our responsibilities towards life bestowed as boon. -15

No, life is not to be hated.
Gather enthusiastic patience as life has to be appreciated.
Living is not just breathing, so we have to be optimizing.
We have to die as death is the end; but have to
Make our lives thrilling before the Day of Judgment. -20

Hopelessness should not raid our heart and mind.
Seal all the incidents that have violently shaken our life,
‘Coz just by diving deep into the ocean of struggle,
We’ll be able to search for the pearls of life.
So, WE ARE THE MASTERS OF LIFE. -25

मेरे बचपन-वाली रंगत

Standard

ये कैसी अनोखी साज़िश इन सबने रची ?

उस अल्हड़सी चुलबुलाहट पर एक चुप्पीसी सधी।

यह सभी जीवन की पगडंडियाँ, पहेलियाँ बनकर खड़ी हैं,
नहीं दिखता अब कोई सपना, मन की पोथी में यह बात बंधी है।
मेरे बचपनवाली हर रंगत, जाने किस मोड़ पर छुपी है?
ये कैसी अनोखी साज़िश इन सबने रची है?

बर्तनों और कपड़ों को रोज़ कई बार देख जाने की एक आदत लगती है,
गिलहरी की किटकिट, पड़ोसनों की खिटपिट, मेरे घर की राह तकती है।
चींटियोंकबूतरों जैसे कुछ मुसाफिरों से मेरी गुफ्तगू अब पुरानी बन पड़ती है,
घड़ी की टिकटिक, पानी की बूंदों की टिपटिप आपस में कितना लड़ती हैं।
ये कैसी अनोखी साज़िश इन सबने रचदी है?

नए आकाश में उड़ने की वही पुरानी ज़िद्द अब नादानी है,
जहाँ भी देखूं तो लगता है, हर एक हवा कुछ अनजानी है।
बीते दिनों के हर शौक, लगते जैसे इतिहास की कोई कहानी है,
उलझी हुई इस डोर की वजह तो समझानी है।
आगे भी जाने और किसकिसने यह साज़िश रचानी है?

कुछ तीखे, तो कुछ बोझिल सुरों की लय बहुत उबाती है,
दीवारों पर टंगी तस्वीरों की झलक बड़ा सताती है।
चाय की यह चुस्कियां भी अब कहाँ थकाती हैं?
हवा के झोंकों से हिलते पर्दों को देखना भी कहाँ बेमानी है?
सबने आखिर सहलाकर कह दिया, कि तू तो बहुत सयानी है।

एक और ऐसी अनोखी साज़िश जो इन्हें रचानी है,
इस अल्हड़सी चुलबुलाहट पर फिर से एक चुप्पी सधानी है।
मेरे बचपनवाली रंगत जाने फिर किस मोड़ पर छुपानी है?